बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: रैक प्वाइंट पर कब्जे को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, पुलिस के सामने जमकर चले लाठी-डंडे - दो गुटों में हिंसक झड़प

इस रेल रैक प्वाइंट पर माल उतरवाने को लेकर आए दिन झड़प होती रहती है. इसमें कई हत्याएं भी हो चुकी हैं. हाल ही में यहां पर पुलिस चौकी की शुरुआत की गई. बावजूद इसके दो गुट मारपीट कर बैठे.

बेतिया

By

Published : Nov 15, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 2:21 PM IST

बेतिया: जिले के कुमारबाग रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट पर कब्जे को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए. जिसमें लाठी-डंडे के साथ-साथ रायफल के बट से भी प्रहार किया गया. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दो गुटों में हिंसक झड़प

पुलिस के सामने लड़ाई
दरअसल, लड़ाई रैक प्वाइंट पर माल उतरवाने के लेकर हुई. जिसमें प्रमोद सिंह और अभिषेक राय अपने-अपने लोगों के साथ आमने-सामने हो गए. लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. लोग पुलिस के सामने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से वार कर रहे थे. अभिषेक राय के लोगों ने प्रमोद सिंह पर आरोप लगाया है कि वो मौके पर रायफल लेकर पहुंचे थे. हांलाकि इस झड़प में फायरिंग की सूचना नहीं है.

लोगों को समझाते हुए पुलिस वाले

ये भी पढ़ेंःलखीसरायः नक्सलियों के खिलाफ जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन, कई नक्सली घायल

दोनों गुट के लोगों की हुई गिरफ्तारी

स्थिति को संभालने के लिए मौके पर एसडीपीओ पकंज राउत कई थानों के पुलिस को लेकर पहुंचे थे. पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह सहित दोनों पक्ष के चार-चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. साथ ही जिस गांड़ी से रायफल बरामद हुआ, उसे भी जब्त कर लिया गया है.

लोगों को खदेड़ते पुलिस बल के जवान

यहां आए दिन होते रहते हैं झड़प
बता दें कि इस रेल रैक प्वाइंट पर माल उतरवाने को लेकर आए दिए दिन झड़प होते रहते है. इसमें कई हत्याएं भी हो चुकी हैं. हाल ही में यहां पर पुलिस चौकी की शुरुआत की गई. बावजूद इसके दो गुट मारपीट कर बैठे.

Last Updated : Nov 15, 2019, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details