बेतिया: बिहार के बेतिया में हुई हिंसा सुनियोजित (Violence Against Agneepath in Bettiah Connected with Patna) थी. इसके तार पटना से जुडे हुए थे. यूंही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के घर पर उपद्रवियों ने हमला नहीं किया था, इस हिंसा का कनेक्शन सोशल मीडिया के जरिए पटना से जुड़े हुए थे. उनके ही इशारों पर डिप्टी सीएम रेणु देवी सहित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर उपद्रवियों ने आंदोलन की आड़ में हमले किये थे. 17 जून को अग्निपथ स्कीम के विरोध में बेतिया में जो हिंसा हुई थी, उसका संचालन पटना में बैठ सोशल ग्रुप के आकाओं के माध्यम से किया जा रहा था. मात्र 108 रुपये खर्च करने की बात ग्रुप के माध्यम से छात्रों से कही जा रही थी. छात्रों के दिमाग में जहर बोया जा रहा था. एक दिन नाश्ता नहीं करने की जगह 108 रुपये में पेट्रोल खरीदने की बात कही जा रही थी.
ये भी पढ़ें-Agneepath Protest: संजय जायसवाल- रेणु देवी के बेतिया आवास पर तोड़फोड़ और हंगामा
बेतिया में हुई हिंसा के तार पटना से जुड़े :अग्निपथ योजना के विरोध में जो हिंसा हुई थी, उसके तार पटना से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना में बैठे फ्यूचर फौजी के नाम से संचालित हो रहे ग्रुप के माध्यम से छात्रों को हिंसक आंदोलन के लिए उकसाया जा रहा था. छात्रों के दिमाग में सरकार के खिलाफ जहर बोया जा रहा था. छात्रों के दिमाग में यह बात डाली जा रही थी कि ये सरकार हमें बर्बाद कर देगी. ग्रुप आका छात्रों से बोल रहे थे 108 रुपये में 1 लीटर पेट्रोल लेना होगा. एक दिन नाश्ता हम सभी लोग नहीं करेंगे. हम एक- एक लीटर पेट्रोल खरीदेंगे. तो हमारा आंदोलन सफल हो जाएगा. सब कुछ जला देंगे. ग्रुप के माध्यम से छात्रों के दिमाग में बार-बार उपद्रव करने का जहर बोया जा रहा था.
पटना से छात्रों को भड़काया जा रहा था :ग्रुप के माध्यम से बोला जा रहा था, जहां भी बीजेपी के नेता मिले उन्हें टार्गेट करो, उनकी पिटाई करो. बेतिया में अवध एक्सप्रेस ट्रेन को जलाना है. 1 लीटर पेट्रोल खर्च करना है. यह आंदोलन लगातार पांच दिनों तक चलनी चाहिए. तभी सरकार हमारी बातों पर विचार करेगी. बता दें की 17 जून को बेतिया में अग्निपथ के विरुद्ध में छात्रों ने छात्रों के भेष में उपद्रवियों ने जो तांडव मचाया था, उससे पूरा शहर जल उठा था.