पश्चिम चंपारण (बेतिया): योगापट्टी थाने के अतंर्गत चमुखा गांव में शादी समारोह के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया. इस दौरान योगापट्टी थाने की पुलिस को भनक तक नहीं लगी. वहीं, समारोह में आर्केस्ट्रा के दौरान डांसर ठुमके लगाते रहे. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
आर्केस्ट्रा के दौरान लोगों की लगी भीड़. यह भी पढ़ें:पटना: शादी समारोह में लॉकडाउन का उल्लंघन, बारातियों ने बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके
आर्केस्ट्रा के दौरान उमड़ी भीड़
दरअसल, चमुखा पंचायत के बड़हरवा गांव की है. जहां एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम हो रहा था. आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही थी. लेकिन इन्हें तनिक भी प्रशासन का डर नहीं था.
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का सरेआम उल्लंघन किया गया. आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में काफी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आई. इसके बावजूद भी लॉकडाउन के दौरान आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम धड़ल्ले से चलता रहा. यहां के योगापट्टी थाने की पुलिस को भनक तक नहीं लगी. जिसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने 25 मई तक लॉकडाउन लगाया है. इसके बावजूद भी लॉकडाउन का उल्लंघन सरेआम किया जा रहा है.