बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: Lockdown का पालन नहीं कर रहे लोग, पुलिस उल्लंघन करने वालों से वसूल रही जुर्माना - वाल्मीकिनगर में लॉकडाउन का उल्लंघन

बेतिया में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार जांच अभियान चला रही है. वहीं लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

bettiah
Lockdown का पालन नहीं कर रहे लोग

By

Published : Jul 26, 2020, 3:48 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):भितहा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. जबकि स्थानीय प्रशासन दिन-रात इसे सख्ती से पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है. बिना मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है.

इसके बावजूद भी थाना क्षेत्र के कुछ ऐसे चौक चौराहे हैं, जहां के लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को प्रखंड के खैरवा बाजार में देखा गया.

लॉकडाउन का करें सख्ती से पालन
बाजारों की दुकान पर दर्जनों युवक भीड़ लगाकर मनोरंजन कर रहे थे. जबकि प्रतिदिन कहीं न कहीं स्थानीय प्रशासन की ओर से जांच अभियान चलाया जा रहा है. ताकि लोग सरकार के इस लॉकडाउन का पालन सख्ती से करें.

मास्क लगाने की अपील
बिस सूत्री अध्यक्ष विभव कुमार राय ने बताया कि जो लोग भी भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं, वे अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. लॉकडाउन का पालन हम सबको करना है. एक दूसरे से दूरी बना कर ही रहना है. बार-बार लोगों से अपील की जा रही है कि घर से बिना मास्क लगाए बाहर ना निकलें. इस महामारी से बचने का मात्र एक ही उपाय है. सतर्क रहिये सुरक्षित रहिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details