बेतिया:भाजपा पार्टी से लौरिया के विधायक विनय बिहारी अपने गीतों के माध्यम से बेटी बचाओ-जंगल बचाओ का संदेश दे रहे हैं. उनका मानना है कि यदि लोग बेटी और जंगल बचाने को लेकर जागरूक नहीं होंगे, तो इस सृष्टि को बचाने की बात बेमानी होगी. एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे गीतकार सह विधायक विनय विहारी ने अपने गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.
बेटियों को बचाने का दे रहे संदेश
बता दें कि लौरिया विधायक विनय बिहारी वाल्मीकिनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. नेपाल के त्रिवेणी में आयोजित हुए कार्यक्रम में विधायक ने पश्चिम चंपारण के उप विकास आयुक्त रविन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा लिखित पुस्तक "व्यक्तित्व निर्माण" का विमोचन भी किया. साथ ही इस मौके पर उन्होंने उक्त मंच से पर्यावरण बचाने और बेटी बचाने के विषय पर गीत गाये. कार्यक्रम के बाद विनय बिहारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मैं अपने प्रत्येक मंच से पर्यावरण सरंक्षण और बेटियों को बचाने का संदेश अपने गीतों के जरिये दे रहा हूं.