बगहा:पिछले एक महीने से आदमखोर बन चुके वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के बाघ को जब मारा दिया गया (Tiger Killed in Bagaha) तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई. बगहा के बलुआ में बीते शनिवार की शाम को एसटीएफ जवान ने आदमखोर बाघ को चार गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. लेकिन ग्रामीणों को इस बात का विश्वास नहीं हो रहा था कि वाकई आदमखोर बाघ मारा गया. ऐसे में ग्रामीण बाघ के शव को देखने की मांग करने लगे.
यह भी पढ़ें:''मैंने आदमखोर बाघ को पहले देखा.. फिर किया अलर्ट.. 4 गोली में चित''
वनकर्मियों से मारपीट करने लगे ग्रामीण:दरअसल, ग्रामीणों को यह आशंका थी कि बाघ को ट्रेंकुलाइज कर सिर्फ बेहोश किया गया है. लिहाजा जब गन्ना के खेत से वनकर्मी मृत बाघ को लेकर निकले और ट्रैक्टर पर उसे रख कर ले जाने लगे, तभी ग्रामीणों का हुजूम बाघ को ले जाने से रोकने लगा और पदाधिकारियों से उसे दिखाने की मांग करने लगे, ग्रामीण आश्वस्त होना चाहते थे कि नरभक्षी बाघ को सच में मार दिया गया है, ऐसे में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और मारपीट पर उतारू हो गए.
यह भी पढ़ें:आदमखोर बाघ ने मां बेटे को बनाया निशाना, हमले में दोनों की मौत
बाघ का खींचकर देखा कि मरा या नहीं: जिस ट्रैक्टर पर बाघ का शव रखा था उस ट्रैक्टर को ग्रामीण तोड़ने पर आमादा थे। ग्रामीणों को शांत कराने में पुलिस बल समेत अधिकारियों को काफी मशक्कत करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने एसपी के साथ भी बदसलूकी करने में कोई कोर कसर नही छोड़ा. हालात ऐसे हो गए बाघ का शव रखे गए ट्रैक्टर पर चढ़कर कोई बाघ का कान खींचने लगा तो कोई उसे भाला-बरछी से गुंद कर उसके मरने की तसल्ली करने लगा.
पशु क्रूरता अधिनियम के तहम मामला दर्ज:स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा काफी मान-मनौव्वल के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को गोवर्धना वन रेंज के कार्यालय में जाने दिया. अब पुलिस इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम समेत सरकारी वाहन के तोड़फोड़ समेत सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने के मामले में ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज कर रही है. एसपी किरणकुमार गोरख जाधव ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को वीडियो फुटेज के माध्यम से चिन्हित कर गोवर्धना थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
बता दें कि बाघ ने डेढ़ माह के भीतर 9 लोगों को मार डाला था. जिसके बाद बिहार के इतिहास में यह पहली बार ऐसा हुआ जब किसी बाघ या वन्य जीव को शूट ऐट साइट यानी देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया. आदम खोर बाघ को मारने का ऑर्डर चीफ वार्डन प्रभात गुप्ता ने जारी किया था. जिसके बाद एसटीएफ के एक जवान में बाघ को देखते ही गोली मार दी.
"प्रदर्शनकारियों को वीडियो फुटेज के माध्यम से चिन्हित कर गोवर्धना थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. मामले में पशु क्रूरता अधिनियम समेत सरकारी वाहन तोड़फोड़ और सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने के तहत कार्रवाई की जाएगी"-किरणकुमार गोरख जाधव, एसपी, बगहा
9 लोगों का शिकार बना चुका था ये नरभक्षी:पिछले एक महीने से बगहा में आतंक मचा रखे आदमोखर बाघ का अंत हो गया. बीते शनिवार को वन विभाग के कर्मियों ने नरभक्षी बाघ को मार गिराया. गन्ने के खेत में घिर चुके बाघ को वनकर्मियों ने 4 गोलियां मारी. चार गोली लगने के बाद बाघ वहीं गन्ने के खेत ढेर हो गया. वह लगातार इंसानों को अपना शिकार बना रहा था. पिछले चार दिनों ने बाघ ने चार लोगों को अपना शिकार बनाया था. इस तरह बाघ ने पिछले एक महीने में 9 लोगों को मार डाला था.