बेतिया:नरकटियागंज प्रखंड के भंटाहवा पिपरा गांव (Pipra Village) दो दशक से नदी के कटाव की विनाशलीला झेल रहा है. आलम यह है कि हड़बोड़ानदी (Harbora River) इस गांव के लिए अभिषाप बन गई है. और अब पिपरा गांव का इलाका अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. कभी हड़बोड़ा नदी भंटाहवा पिपरा गांव से एक किलोमीटर दूर बहा करती थी लेकिन पिछले तीन साल से नदी अब यहां भीषण कटाव करते-करते गांव के बेहद करीब पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें-सारण: जलस्तर में कमी होते ही पानपुर में तेजी से कटाव कर रही गंडक नदी
नदी के कटाव से लोग हैं परेशान
हड़बोड़ा नदी की वजह से गांव के अस्तित्व के मिटने का खतरा मंडराने लगा है. बताया जा रहा है कि 2004 में जब हड़बोड़ा नदी गांव का कटाव करने लगी तो नदी के उस पार से लोग इस पार आकर लोग बस गए. साल 2004 के बाद पलायन कर दूसरे छोर पर आकर लोग अपना घर बनाकर रहने लगे. फिर नदी इस पार भी तीन साल पहले से लगातार कटाव कर रही है और कटाव करते-करते गांव में बने सड़क के बिल्कुल नजदीक पहुंच गई है.