बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: नारायणी नदी में कटाव से बढ़ी ग्रामीणों की चिंता, डीएम ने कहा- 'सुरक्षा का रखा जाएगा पूरा ख्याल' - नारायणी नदी

बगहा के गंडक दियारा पार स्थित ठकराहा प्रखंड अंतर्गत हरख टोली में हुए कटाव रोधी कार्य के बाद तटबंधन के दरकने और कुछ नए जगहों पर कटाव होने से ग्रामीण भयभीत हैं. ग्रामीणों ने कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है.

नदी में कटाव से बढ़ी ग्रामीणों की चिंता
नदी में कटाव से बढ़ी ग्रामीणों की चिंता

By

Published : Aug 7, 2023, 2:26 PM IST

कटावरोधी कार्य के दरकने से बढ़ी ग्रामीणों की चिंता

बगहाः यूपी बिहार सीमा से होकर गुजरने वाली नारायणी नदी इन दिनों फिर ठकराहा प्रखण्ड के लोगों को डरा रही है. नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव के साथ ही ठकराहा के मोतीपुर हरख टोला के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. कटावरोधी कार्य दरकने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है. हालांकि डीएम ने कहा है कि चिंता की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अभियंताओं की टीम सतत निगरानी में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःBagaha News: बिहार में उफान पर गंडक, बगहा में कटाव ने बढ़ायी लोगों की चिंता.. प्रशासन अलर्ट

नारायणी नदी तेजी से हो रहा कटावः बता दें कि गण्डक नदी का जलस्तर पिछले हफ्ते 1 लाख 26 हजार क्यूसेक पहुंच गया था. जिसके बाद पुनः घटकर 70 हजार क्यूसेक पर आ गया. ऐसे में जब भी गंडक नदी का जलस्तर कम होता है तो नदी कटाव करने लगती है. नतीजतन यहां हुए कटाव निरोधी कार्यों को नदी अपने गर्भ में समाहित कर रही है. नदी कटाव करते हुए तेज़ी से गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी और बिजली टॉवर की ओर बढ़ रही है. बता दें कि बीते दो दिन से ठकरहा में कटाव तेज हो गया है और गांव वालों का कहना है कि आनन-फानन में बालू की बोरियों में मिट्टी भरकर बचाव कार्य किया जा रहा है.

"खाली बोरी में मिट्टी भर कर कटावरोधी कार्य किया जा रहा है. बोरी में बालू नहीं भरा जा रहा है. कोई देखने वाला नहीं है. नदी में कटाव तेजी से बढ़ रहा है, हप समय डर बना रहता है. ऐसे हमलोग कहां जांए"-स्थानीय ग्रामीण

कटावरोधी कार्य में जुटा प्रशासन: वहीं, शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से डीएम दिनेश राय के निर्देश पर जल संसाधन विभाग की टीम मौके पर कैम्प कर कटाव से बचाव को लेकर कटावरोधी कार्य में जुटी है. नदी तट पर बांध के समीप बम्बू पाइलिंग कर बोरियां डाली जा रही हैं और इसके अलावा डीएम ने अधिकारियों को 24 घण्टे सतत निगरानी का भी आदेश जारी किया है.

बांध को बचाने की कवायद तेजःडीएम ने बताया कि बगहा एसडीएम को इसकी मोनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है. ताकि कटाव से रिहायशी इलाके के लोगों को निजात मिल सके. इसे गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के बाद बचाव का सख़्ती से निर्देश दिया है. हाथी पांव बनाकर बांध को बचाने की कवायद की जा रही है.

"गंडक नदी का जलस्तर कम होने पर कटाव होता है. अभियंताओं की टीम को सतत निगरानी में लगाया गया है. ग्रामीणों की सुरक्षा का पूरी तरह से खयाल रखा जाएगा और साथ हीं गंडक नदी पर हो रहे कटाव के मद्देनजर कटावरोधी कार्य में तेजी लाई गई है. गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया गया है"-दिनेश कुमार रॉय,जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details