बेतियाः जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. जहां ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े की बांधकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः प्रेमी जोड़ों के लिए देवदूत बनी बेतिया पुलिस
दरअसल, योगापट्टी प्रखंड की एक विवाहिता की गांव के बाहर के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला उसे मिलने के लिए बुलाई थी. युवक महिला के घर में था. तभी इस बात की भनक आसपास के लोगों को लग गई. जिसके बाद लोगों ने मिलकर दोनों को घर से बाहर निकाला और उन्हें जलील करने लगे.
ग्रामीणों ने प्रमी जोड़े को खंभे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी दी जा रही थी. वहां मौजूद कुछ लोग पूरे घटनाक्रम का अपने मोबाइल पर वीडियो पर बना रहे थे. जो अब वायरल हो गया है. गांव के ही कुछ लोगों के बीच-बचाव के बाद दोनों को मुक्त किया.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में प्रेमी युगल से मारपीट और दुष्कर्म की कोशिश, एक गिरफ्तार
उसके बाद दोनों ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. लेकिन पुलिस अभी तक कार्रवाई नहीं की है, उल्टे प्रेमी युवक को ही जेल भेज दिया. है. ऊधर लोकलाज को लेकर महिला गांव छोड़ चुकी है. वह युवक के साथ रहना चाहती है. उसका पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है.