बेतिया(बगहा): जिले के बगहा अनुमंडल के दो प्रखण्ड के बलुआ छत्रौल गांव में जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. दशकों से जर्जर पड़ी सड़क से परेशान लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ विरोध जताया है. साथ ही आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.
रोड नहीं तो वोट नहीं
बलुआ छत्रौल गांव पूर्व से ही काफी पिछड़ा माना जाता है. अनुसूचित जाति-जनजाति बहुल इस इलाके के लोग अब भी विकास से काफी पीछे हैं. गांव में भी सड़क नहीं है. जिस कारण कीचड़मय रास्ते से ही आवागमन करना पड़ता है. यहां तक कि बरसात में यह गांव चारों तरफ से पानी में घिर जाता है और टापू में तब्दील हो जाता है. ग्रामीण मुखिया से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों सहित सांसद और विधायक तक गुहार लगा चुके हैं. परेशान होकर ग्रामीण रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ आंदोलन पर उतारू हैं.