पश्चिमी चंपारण(बेतिया): जिले के बेतिया प्रखंड अंतर्गत बरवत पसराईन पंचायत की सड़क अरसे से जर्जर अवस्था में है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. बरसात के दिनों में इसमें पानी जम जाता है और सड़क पर कीचड़ हो जाता है. जिससे आने-जाने में काफी परेशानी होती है. गुरुवार को ग्रामीणों का सब्र टूट गया और लोगों ने सड़क जामकर एमपी और एमएलए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोड नहीं तो वोट नहीं का भी नारा लगाया. इस दौरान डीएम को बुलाने की मांग की जा रही थी.
बेतियाः सड़क के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा, कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं - west Champaran News
बेतिया प्रखंड अंतर्गत बरवत पसराईन में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चुनाव से पहले सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो वोट का बहिष्कार किया जाएगा.
कोई नहीं ले रहा सुध
जेपी सेनानी रामदेव महतो ने कहा कि यह सड़क पूर्वी चंपारण के अरेराज के रास्ते होते हुए बेतिया मोतिहारी को जोड़ती है. फिर भी सालों से जर्जर है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार और डीएम तक को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया गया है. फिर भी कोई सुध लेने नहीं आता है.
'...नहीं तो करेंगे भूख हड़ताल'
ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधि केवल वोट लेने आते हैं. चुनाव के बाद नजर भी नहीं आते हैं. लेकिन इस बार चुनाव से पहले यदि सड़क नहीं बनी तो किसी भी नेता को प्रचार के लिए गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा. चुनाव में वोट का बहिष्कार किया जाएगा. लोगों ने कहा कि जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन और भूख हड़ताल भी किया जाएगा.