बेतिया:नरकटियागंज के मैनाटांड़ में बिजली कटौती को लेकर लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने अघोषित बिजली कटौती से निजात दिलाने की मांग की. साथ ही इसे लेकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से विभाग की ओर से रोजाना अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों को हो रही अधिक परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि बदलते मौसम में लोगों को प्रचंड गर्मी झेलनी पड़ रही है. इस बीच विभाग की तरफ से सुबह औ शाम दोनों समय बिजली काट ली जाती है, जिससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बिजली कटने से नरकटियागंज के शहरी ग्रामीण और मैनाटांड़, पूरैनिया रामपुर, भंगहा, इनरवा समेत कई गांव के लोग परेशान हैं. बिजली संकट के कारण भी लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. गर्मी के मौसम में बिजली न आने के कारण प्रखंड के कई वार्ड में पेयजल का भी संकट गहराया हुआ है.