बेतिया:जिले केनरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत पिपरा दिउलिया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने शिकारपुर थाना पहुंचकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में प्रतिदिन शराब की बिक्री होती है. पुलिस को सूचना देने के बाद भी शराब की बिक्री पर रोक नहीं लग सकी. वहीं, इसका बदला लेने के लिए शराब माफिया खेतों में पड़े पुआल में आग लगाकर हजारों का नुकसान कर रहे हैं. इसके बावजूद भी शिकारपुर थाना कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
थाना में प्रदर्शन कर रहें ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तीन-चार घरों में शराब बनाकर बेचा जा रहा है. विरोध करने पर तस्कर तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं. इस मामले में दो दिन पहले शिकारपुर थाने में आवेदन दिया गया है. वहीं थाना द्वारा आश्वासन दिया गया था कि छापेमारी कर शराब बनाने वाले माफिया को गिरफ्तार किया जाएगा.
खराब हो रहा गांव का माहौल
पुलिस के आश्वासन के बाद सभी लोग घर लौट गए. लेकिन गांव में न तो पुलिस गई और ना ही कोई छापेमारी की गई. इसकी वजह से शराब तस्करों का मनोबल बढ़ गया है. शनिवार की रात शराब तस्करों ने पुलिस को सूचना देने वाले के पुआल के ढेर में आग लगा दी. अब घर में आग लगाने की धमकी शराब तस्करों द्वारा दी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि रोज शाम में शराब पीने के लिए शराबी मोहल्ले में पहुंच रहे हैं. इससे महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मना करने पर शराब माफिया और शराबी मोहल्ले के लोगों से गाली-गलौज तक करने लगते हैं. मोहल्ले में शराब की बिक्री होने से गांव का माहौल खराब हो गया है.
पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
वहीं प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती हैं, तो लोग सड़क का घेराव करेंगे. साथ ही उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीण थाने से वापस लौटे. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस टीम गठित कर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गांव का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा.