बेतिया:गौनाहा प्रखंड के बेलसंडी पंचायत के नया टोला पिपरा के पश्चिमी टोला में विकास नहीं होने पर बुधवार को ग्रामीणों ने पिपरा गांव में जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि बेलसंडी पंचायत के अन्य सभी गांव और वार्ड का विकास हो रहा है. लेकिन नया टोला पिपरा के पश्चिमी टोला में निवास कर रहे 70 परिवारों को ना तो नल के जल का लाभ मिल रहा है, ना ही नली-गली ही बनाया जा रहा है.
गरीबों से पैसे की वसूली
इस गांव में 11 सौ फीट लंबी सड़क है. जिसमें मात्र तीन सौ फीट ही ईंट सोलिंग हो पाया है. ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य मुन्नी खातून के पति हसनैन अंसारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राशन कार्ड बनवाने के लिए उन्होंने गांव के गरीब लोगों से 11 सौ रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक वसूला है. लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी किसी को राशन कार्ड नहीं मिल पाया है.
राशन कार्ड का सर्वे
ग्रामीण बेगम खातून, नुरुल होदा, मनान अंसारी आदि ने हसनैन अंसारी पर जाति, निवास और आय बनवाने के नाम पर लोगों से पैसा वसूलने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि जब जीविका दीदी की ओर से राशन कार्ड का सर्वे किया गया तो, उसके बाद लोगों को राशन कार्ड मिला.