बेतिया: मझौलिया प्रखंड के ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जिला परिषद की ओर से बनाए जा रहे भवन पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों के पहले डीएम को एक आवेदन देकर इस पर रोक लगाने के मांग की थी. लेकिन अब तक निर्माण कार्य रोक पर रोक नहीं लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार से बजट में रोजगार की उम्मीद
'मझौलिया से बेतिया जाने वाली मुख्य सड़क के जमीन को अतिक्रमण कर दुकान जिला पार्षद निधि से धड़ल्ले से बनाया जा रहा है. जिससे जाम की समस्या हमेशा बनी रहेगी. इस भवन के बनने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.'- विजय कुमार उपाध्याय, युवा जिलाध्यक्ष, रालोसपा
मुख्य सड़क हो रहा अवरुद्ध
प्रखंड मुख्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बाल विकास कार्यालय अंचल कार्यालय, रेलवे स्टेशन और बेतिया मझौलिया जाने के लिए मुख्य सड़क है, जो पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो जा रहा है. युवा जिलाध्यक्षने कहा कि इस पर रोक लगाने के लिए मेरी ओर से हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर किया गया है.