पश्चिम चम्पारण:चनपटिया प्रखंड अंतर्गत जैंतिया पंचायत के तुलाराम घाट पर सिकरहना नदी के लगातार कटाव से ग्रामीण परेशान हैं. इसको लेकर ग्रामीणों ने मुखिया पति कुदरुश कुरैशी के साथ स्थानीय बीडीओ और सीओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
गांव के लोग चिंतित
प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना था कि बरसात में इस क्षेत्र की नदी का जलस्रोत बढ़ने से हो रहे कटाव के कारण तटीय गांव के लोग चिंतित हैं. नदी किनारे कटाव को रोकने के लिए किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था अब तक नहीं की गयी है. ऐसे में गांव नदी में कब समाहित हो जायेंगे, इसको लेकर लोगों में खौफ बना हुआ है.
कटाव रोकने की नहीं है व्यवस्था
बरसात के दिनों में ऊफनाई नदियों का तांडव अक्सर देखने को मिलता है. तब अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की ओर से ढांढस दिलाया जाता है कि घबराइए नहीं नदी का जलस्तर घटते ही कटाव रोकने के लिए कोई ना कोई उपाय किया जायेगा. ऐसे में कटाव रोकने की व्यवस्था नहीं होते देख यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नदी का जलस्तर घटने के बाद इन गांव के बीते हालातों को और आश्वासन को लोग भूल जाते हैं.