पश्चिम चंपारणः कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में हो रही परेशानी से उबरने के लिए सरकार ने जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क राशन वितरण शुरू किया है, लेकिन डीलरों की मनमानी की वजह से लाभुकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. ताजा मामला जिले के रामनगर अंतर्गत तौलाहा पंचायत के सिगरी बहुअरी गांव का है. जहां घटतौली और कम अनाज देने को लेकर डीलर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
बगहा: कम राशन देने को लेकर ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन
डीलर विनोद मांझी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कार्डधारियों ने बताया कि चार दिन से वे कड़ी धूप में लगातार आ रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें जल्दी अनाज नहीं मिल रहा है. नाराज लाभुकों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
प्रशासन से मदद की गुहार
लाभुकों का आरोप है कि डीलर उन्हें कम अनाज दे रहा हैं और घटतौली भी करता है. कई लोगों ने डीलर पर किरासन तेल नहीं देने का भी आरोप लगाया है. कई लाभुकों को ये भी जानकारी नहीं है कि उनका राशन कार्ड टैग कहां है? डीलर विनोद मांझी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कार्डधारियों ने बताया कि चार दिन से वे कड़ी धूप में लगातार आ रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें जल्दी अनाज नहीं मिल रहा है. नाराज लाभुकों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
दो जनवितरण दुकानों का लाईसेंस रद्द
बता दें कि जिला अंतर्गत अनेक गांवों से ऐसी शिकायत आ रही है कि लाभुकों का जिस पीडीएस दुकानदार के यहां राशन मिलना चाहिए वो बदलकर किसी और डीलर के यहां हो गया है. ऐसे में लाभुक राशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं. हालांकि सोमवार को जिलाधिकारी ने दो जनवितरण दुकानों का लाइसेंस रद्द कर उन पर कार्रवाई की अनुशंसा की है.