पश्चिम चंपारण(बेतिया):बिहार में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. जिले के सिकटा प्रखंड के पुरैना पंचायत के वार्ड नंबर 12 के ग्रामीण वार्ड नंबर 13 के वोटर लिस्ट में नाम प्रकाशन होने से नाराज हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया.
बेतिया: वोटर लिस्ट में वार्ड नंबर बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन - पुरैना पंचायत
ग्रामीणों ने बताया कि पहले हम सभी का नाम 12 नंबर वार्ड में था. अब 2021 के वोटर लिस्ट प्रकाशन में हम सभी का नाम 13 नंबर वार्ड में कर दिया गया है.
13 नंबर वार्ड में प्रकाशित किया गया नाम
नाराज ग्रामीणों ने बताया कि पहले हम सभी का नाम 12 नंबर वार्ड में था. अब 2021 के वोटर लिस्ट प्रकाशन में हम सभी का नाम 13 नंबर वार्ड में कर दिया गया है. हम सभी के कागजात 12 नंबर वार्ड से बने हैं. अब 13 नंबर वार्ड में नाम आने से काफी दिक्कत का सामना करना होगा. यह काफी गलत है.
ये भी पढ़े:'गांव की सरकार' : यहां पढ़िए बिहार पंचायत चुनाव से जुड़ी हर जरूरी बात
करेंगे उग्र प्रदर्शन
वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सिकटा प्रखंड के पुरैना पंचायत के कुछ लोगों की मिलीभगत से यह नाम कटिंग कर 12 नंबर वार्ड से 13 नंबर वार्ड में किया गया है. उन्होंने बताया कि यह प्रखंड प्रशासन की मिली भगत से हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी जिला प्रशासन से अपना नाम अपने वार्ड में करने की मांग करते हैं. ऐसा नहीं करने पर हम लोग उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे.