बेतिया:बिहार के लौरिया-बेतिया मुख्यमार्गNH727 को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. इस दौरान आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. दरअसल बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र मिश्रा टोला में कुछ दिन पहले जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है.
बेतिया में जमीन विवाद:मिला जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. जिसके बाद स्थानीय छोटन यादव की गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का शव जब घर आया, तो पिता के शव को देख बेटे बृजेश यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने दोनों शव के साथ सड़क जाम कर दिया.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे ग्रामीण: प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ खूब नारेबाजी की. इस दौरान सभी ने मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इधर सड़क जाम की वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.
पुलिस का बयान:वहीं इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे लौरिया थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, और कुछ लोग जो फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. लोगों को समझाया जा रहा है कि वह सड़क जाम हटाए.