बेतिया:बैरिया प्रखंड के नौ पंचायत को बेतिया नगर निगम में शामिल करने से 9 पंचायत के ग्रामीण नाराज हैं. बैरिया प्रखंड के 9 पंचायत के ग्रामीणों ने आज बेतिया समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. मुखिया संघ नागरिक संघ के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन हुआ. भाकपा माले ने भी इस धरना-प्रदर्शन का समर्थन किया है.
सरकार का यह फैसला जबरदस्ती थोपा गया है. बैरिया प्रखंड के 9 पंचायत दियारा में आते हैं. इनका विकास अभी तक नहीं हो पाया है. यहां के लोग 80% खेती पर निर्भर हैं. ऐसे में पंचायतों का नगर निगम में शामिल करना गलत है. सरकार को नगर निगम से इन पंचायतों को बाहर करना होगा- वीरेंद्र गुप्ता, सिकटा विधायक, भाकपा-माले