बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अमानवीय : कोबरा समेत 36 नवजात सांपों को ग्रामीणों ने उतारा मौत के घाट

ग्रामीणों की मानें, तो गृहस्वामी ने बिल खोदकर सांपों को निकालना शुरू किया. जैसे-जैसे सांप निकले उनको मारते गए. पढ़ें पूरी खबर...

कोबरा
कोबरा

By

Published : Jul 27, 2020, 6:39 PM IST

पश्चिमी चंपारण: जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र के तारा बसवरीया गांव में ग्रामीणों ने कोबरा सांप और उसके नवजात बच्चों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है.

जानकारी मुताबिक, बसवरीया गांव में इंदल गुरो के घर में नर-मादा कोबरा सांप मिले. इसके बाद जांच-पड़ताल में पता चला कि उनके 34 नवजात बच्चे भी यहीं हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.

'बिल खोद निकाले सांप'
गृहस्वामी इंदल गुरो की मानें तो, 'सांप के निकलने से पूरा परिवार दहशत में था. कभी भी अनहोनी होने के डरवश सांपों को मार दिया गया. सभी को मार कर दफना दिया गया है. घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि इंदल गुरो के घर में एक नवजात सांप निकला, तो गृह स्वामी ने उसे मार कर बिल खोदने लगे. एक-एक कर निकल रहे नर-मादा कोबरा समेत 34 नवजात बच्चों को मार दिया.

पढ़ें ये खबर :एक घर में 23 विषैले कोबरा का झुंड देख मची अफरा तफरी, वन विभाग ने पकड़ा

'वन अधिनियम के तहत दर्ज होगा मामला'
रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो और वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. मौके पर वन कर्मियों की टीम भेजी गई है. यह अमानवीय घटना हैं. इसे अंजाम देने वाले लोगों पर वन अधिनियम के तहत कारवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-बगहा:घर में एक साथ मिले कोबरा सांप के दर्जनों बच्चे, रेस्क्यू कर वन विभाग को किया गया सुपुर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details