बेतिया: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल टू के क्षेत्र और रिहायशी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण जंगली जानवर सड़कों पर आ रहे हैं. रिहायशी इलाकों में तेंदुआ, सांप, भालू और गोह आदि जानवरों से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है.
वाल्मीकि नगर सिंचाई विभाग के ई-टाइप कॉलोनी निवासी शिक्षिका श्वेता कुमारी के क्वार्टर में एक सांप पाया गया. जिसकी पहचान कॉपर हेडेड ट्रिर्केट के रूप में की गई है. जो जंगल से भटक कर घर में घुसा गया. हालांकि वन विभाग के कर्मियों ने इसका सफल रेस्क्यू किया.
वहीं, नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय की परिसर में जटाशंकर वन क्षेत्र से भटककर एक भालू घंटों घूमता रहा. इसके अलावा लगभग 4 फीट लंबी गोहटी भी जंगल से भटककर हाई स्कूल परिसर गेट के नजदीक दिखी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. मौके पर पहुचे वन कर्मियों ने दोनों को जंगल के अंदर भगा दिया.
सतर्क रहे लोग
वाल्मीकि नगर क्षेत्र में तैनात वनपाल ने बताया कि बरसात का मौसम है. रिहायशी क्षेत्र जंगल से सटे हुआ है. इसी कारण जीव कभी-कभार रिहायशी क्षेत्र का रुख कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से अपील है कि वे सतर्क और सजग रहे. किसी भी वन जीव को क्षति न पहुचाए. वन जीव दिखे तो उनकी सूचना फौरन कार्यालय को दे.