बेतिया में अधिकारियों पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा बेतिया:बिहार के बेतिया में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आक्रोश का सामना करना पड़ा. दरअसल नरकटियागंज प्रखंड के मल्दहिया पंचायत के मल्दहिया गांव में मंगलवार को सामुदायिक भवन खाली कराने गये गये (Capture of community building in Bettiah) थे. तभी ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. घरवाले और आक्रोशित ग्रामीणों को बीडीओ सतीश कुमार और थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने समझा बुझा कर शांत कराकर सभी बैरंग लौट गये. 6 अप्रैल को कागजात के साथ एक पक्ष के लोगों व ग्रामीणों को थाने बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें: Bagaha News: दोस्त ने नहीं दी बाइक, तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम
गांव में पुलिस को देखते ही ग्रामीण भड़के: ग्रामीण उस समय आक्रोशित हो उठे जब अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे. गांव पहुंचते ही सामुदायिक भवन खाली करने को कहने लगे. भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारियों को देख महिलाएं आक्रोशित हो उठी और मकान खाली करने से इंकार कर दिया. इस बीच काफी नोकझोंक हुई. बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि सामुदायिक भवन के अतिक्रमण का मामला पंसस की बैठक में उठा था. मामले में लोक शिकायत निवारण से भी अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश है. कागजात की मांग की गयी है.
वार्ड 14 में कोई सामुदायिक भवन नहीं है:भवन में रह रही बासमति देवी, रघुनाथ राउत समेत ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि 20 वर्षों से इन्दिरा आवास के तहत बने मकान में रह रहे लोगों को मकान खाली करने को कहा जा रहा है. जबकि वार्ड 14 में कोई सामुदायिक भवन नहीं है. सामुदायिक भवन में उनके रहने और अतिक्रमण करने के नाम पर खाली करने को कहा जा रहा है. अधिकारी जिस इन्दिरा आवास के मकान में रह रहे हैं वो वार्ड संख्या 15 में है.
"सामुदायिक भवन के अतिक्रमण का मामला पंसस की बैठक में उठा था. मामले में लोक शिकायत निवारण से भी अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश दिया गया है. कागजात की मांग की गयी है. 6 अप्रैल को कागजात के साथ एक पक्ष के लोगो व ग्रामीणो को थाने बुलाया गया है."- सतीश कुमार, बीडीओ