बेतिया (वाल्मीकिनगर):जिले के बगहा अनुमंडल के जनवितरण दुकानों के संचालन में अनियमितता कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की मनमानी से लगातार उवभोक्ताओं की समस्या बढ़ रही है. वहीं जिम्मेदार भी केवल जांच का आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे है. इसको लेकर उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी व्याप्त है.
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जिले के बगहा 2 अंतर्गत महुआर गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं ने शनिवार को बगहा एसडीएम शेखर आनंद को ज्ञापन देकर पूर्व में उन्हें मिल रहे राशन दुकानदार से राशन दिलाने की मांग की. उपभोक्ताओं ने बताया कि उन लोगों को उनके ही गांव में डीलर बिहारी प्रसाद उन्हें राशन देते थे. लेकिन कुछ माह से गांव से ढाई किमी दूर डीलर शम्भू राम के यहां उन लोगों को टैग कर दिया गया है.
गांव में राशन देने की मांग
डीलर समय से उनलोगों को राशन नहीं देते हैं. कई दिनों तक दौड़ने के बाद उन्हें पूर्ण राशन मिलता है. इस तरह उन गरीबों की मजदूरी छूट जाती है. ग्रामीण राजेंद्र चौधरी, जलेश्वर गोंड, उर्मिला देवी, लाल बहादुर चौधरी, धनंजय चौधरी, रामू चौधरी, हीरालाल प्रसाद, मुन्नी देवी, प्रेम बैठा, बबीता देवी आदि ने बताया कि हम सभी को उनके गांव में ही पूर्व की भांति राशन मिलने की व्यवस्था की जाए.
एसडीएम ने दिया जांच का आश्वासन
ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम शेखर आनंद ने जल्द जांच कर समस्या के निदान का भरोसा ग्रामीणों को दिया. बता दें एमओ मनमाने ढंग से कुछ डीलरों को लाभ पहुंचाने के लिए उपभोक्ताओं को इधर-उधर टैग कर दे रहे हैं. वहीं नए दुकानदारों की पीओस मशीन भी समय से नहीं खोली जा रही है. इससे उपभोक्ताओं को ज्यादा समस्या हो रही है.