बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah: लोडेड कट्टा के साथ 3 बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोचा, बड़ी वारदात की फिराक में थे तीनों - etv bharat

पश्चिमी चंपारण में क्राइम (Crime in West Champaran) घटने का नाम ही नहीं ले रहा है. नरकटियागंज में ग्रामीणों ने आपराधिक योजना बनाते 3 अपराधियों को दबोच लिया. आरोपियों के पास से लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

पश्चिमी चंपारण में क्राइम
पश्चिमी चंपारण में क्राइम

By

Published : Feb 1, 2022, 8:46 PM IST

पश्चिमी चंपारण:बेतिया में ग्रामीणों की सूझबूझ और जागरूकता के चलते बड़ी वारदात होने से रह गई. दरअसल, ग्रामीणों ने बेतिया में तीन बदमाशों को पकड़ा (Villagers caught three miscreants in Bettiah) गया. तीनों बदमाश शिकारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में अपराध की योजना बना रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने तीनों अपराधियों को पकड़कर पीट दिया. आरोपियों की धुनाई के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-पश्चिमी चंपारण में दुकान का रोशनदान तोड़कर घुसे चोर, नगदी समेत अन्य सामान चुराया

बेतिया में पकड़े गए अपराधियों में पुरुषोतपुर थाना के नकक्षेद बहुअरवा टोला गांव निवासी चांजित साह, साठी थाना लक्ष्मीपुर बारी टोला गांव निवासी राजू साह और चंद्रमोहन बैठा के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि तीनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. गांव में प्रवेश करने के पहले तीनों ने शराब भी पी थी और गांव में घुसकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

''गांव की एक बच्ची की नजर तीनों अपराधियों पर पड़ी. उसने गांव में जाकर ग्रामीणों को सूचना दी और ग्रामीणों ने तीनों को धर दबोचा. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई. तीनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. तीनों अपराधियों के पास से एक देसी लोडेड कट्टा बरामद किया गया है. तीनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.''-अजय कुमार, थानाध्यक्ष

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details