बेतिया: नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मझरिया गांव में चोरी करते चोर को लोगों ने पकड़ कर उसके बाल और मूंछ मुंडवा दिया और जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपने हिरासत में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
बेतिया: रंगे हाथों पकड़ाया चोर, ग्रामीणों ने काटे बाल - बेतिया में चोर गिरफ्तार
बेतिया में ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर उसके बाल काट दिये. प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पुलिस को सौंप दिया है.
thief caught in bettiah
अस्पताल में प्राथमिकी उपचार
अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार कर उसे पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि इसके पूर्व में भी मझरिया गांव में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
प्रभारी थानाध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि चोरों के पास चोरी का मोबाइल, साइकिल और संदिग्ध बाइक जब्त किया गया है. चोर की पहचान फखरुद्दीन के रूप की गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.