बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: रंगीन मिजाज ASI की आशिकी, आधी रात महिला के घर से निकलते ग्रामीणों ने पकड़ा.. VIDEO वायरल - ASI coming out of woman house at midnight

बिहार के बगहा में एक बार फिर से खाकी शर्मसार हुई है. एक एएसआई का एक महिला के घर में घुसने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीती रात नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के घर एएसआई घुसे थे. घर से बाहर निकलने के दौरान लोगों ने पकड़कर उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Bagaha News
Bagaha News

By

Published : Jun 27, 2023, 1:18 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 1:30 PM IST

बगहा: महिला के घर से निकलने के दौरानएएसआई का ग्रामीणों ने वीडियो बनाया तो एएसआई हंगामा करने लगा और कैमरे से बचता दिखा.वायरल वीडियो में ग्रामीण साफ साफ आरोप लगाते दिख रहे हैं कि एएसआई अक्सर महिला के घर आते रहते हैं और पूरी रात रुकने के बाद तीन से चार बजे के बीच चले जाते हैं.

पढ़ें-Bagaha News: निलंबन की खबर सुन SI बेहोश, ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती

आधी रात महिला के घर से निकल रहा था ASI: वायरल वीडियो में लोग पुलिसकर्मी को पकड़कर पूछ रहे हैं कि यहां क्यूं आए थे? इसपर एएसआई यह जवाब दे रहा है कि वह महिला के यहां खाना खाने आए थे. क्योंकि महिला उनकी कुक है और जब वह बगहा में रहते हैं तो वह महिला ही उनको खाना बनाकर खिलाती है. इस दौरान ग्रामीणों ने एएसआई के साथ धक्का मुक्की भी की.

महिला से अवैध संबंध का ग्रामीणों ने लगाया आरोप: ग्रामीणों का आरोप है कि रोज रात को ASI उस घर में घुसते हैं और 2 से 3 बजे भोर में बाहर निकलते हैं, दोनों के नाजायज संबंध हैं. इसी को लेकर ग्रामीणों ने उसे बीती रात पकड़ लिया और उसका वीडियो बनाया. एएसआई वाल्मीकिनगर थाने में पदस्थापित हैं.

महिला ने आरोपों से किया इनकार : ग्रामीणों का आरोप है कि महिला के साथ पुलिसकर्मी का अवैध संबंध है. महिला का पति बाहर मजदूरी करता है और महिला घर में अकेली रहती है. ऐसे में अक्सर एएसआई यहां पहुंच जाता है. वहीं इस बारे में जब उक्त महिला से बात की गई तो उसने कहा कि वह एएसआई के लिए खाना पकाती है. खाना खाकर एएसआई चले जाते हैं. लोगों को गलतफहमी हो गई है.

"एएसआई के लिए विगत तीन वर्षों से खाना बनाती आ रही हूं. रात्रि के दो से तीन के बीच में वह आए और खाना बनाने के लिए बोले. इसी बीच तकरीबन तीन से चार बजे भोर में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और गलत गलत इल्जाम लगाने लगे."- महिला

पुलिस कर रही जांच: वहीं इस मामले में नगर थानाध्यक्ष का कहना है कि एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के आदेश पर जांच की जा रही है. अगर मामला सत्य पाया जाता है तो उक्त एएसआई पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें की वीडियो वायरल होने के उपरांत थानाध्यक्ष मामले की जांच करने महिला के घर पहुंचे थे.

"रात को जानकारी मिली थी. गश्ती दल भेजे थे. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर एएसआई पर कार्रवाई की जाएगी."-अनिल कुमार सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष

Last Updated : Jun 27, 2023, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details