बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में राहगीरों से लूट करने वाले 3 नाबालिगों को ग्रामीणों ने पकड़ा, हथियार के साथ किया पुलिस के हवाले - People caught 3 minors with gun in Yogapatti area

पश्चिम चंपारण में राहगीरों से लूट करने वाले तीन नाबालिग (villagers caught 3 minors with gun in Bettiah) को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. बाइक सवार युवकों से ये लूटपाट करने की फिराक में थे. पढ़ें पूरी खबर..

three criminals arrested in west champaran Bettiah
three criminals arrested in west champaran Bettiah

By

Published : Mar 2, 2022, 1:21 PM IST

पश्चिम चंपारण:बेतिया (Bettiah crime news) के योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र (villagers caught 3 minors with gun in west champaran) के हरपुरवा कुटी से डुमरी जाने वाले मुख्य सड़क में हड़ही सरेह आए दिन लूटपाट की घटना से ग्रामीण परेशान थे. बीती रात भी कुछ युवकों से लूट की घंटना को अंजाम देने के लिए सड़क पर हथियार के साथ तीन नाबालिग मौजूद थे. सामने से एक बाइक पर तीन युवकों को आता देख इन लोगों ने रोकने की कोशिश की. लेकिन एक रायफल बंदूक के साथ तीनों को डुमरी गांव के ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार तीनों बदमाश (People caught 3 minors with gun in Yogapatti area) राहगीरों से लूटपाट की घटना अंजाम देते थे.

पढ़ें- मुजफ्फरपुर PNB से पांच करोड़ के साइबर फ्रॉड की जांच में जुटी ED, पुलिस से मांगी पूरी जानकारी

जानकारी के अनुसार डुमरी गांव निवासी रितेश कुमार बेतिया से अपने घर डुमरी जा रहा था. उसी दौरान हड़ही सरेह के मुख्य सड़क में बंदूक हाथ में लिए तीन लोग रूकने का इशारा करने लगे. लेकिन उन तीनों के हाथ में बंदूक देखकर तीन बाइक सवार युवक बाइक की रफ्तार तेज कर अपने गांव डुमरी भाग आए. उसके बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई. ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों युवकों को एक नाली बंदूक के साथ पकड़ कर स्थानीय योगापट्टी थाने के पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें-जहानाबाद में घर में घुसकर दिनदहाड़े डकैती, महिला के साथ मारपीट कर लूटे लाखों के जेवरात

पुलिस ने बंदूक जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस का मानना है कि, इन तीनों की गिरफ्तारी से राहगीरों से लूटपाट की घटना पर अंकुश लगेगा. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया और इनकी पिटाई कर दी. पिटाई के बाद पुलिस को बुलाकर सभी को सौंप दिया गया है. सभी नाबालिग हैं. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-पटना में टिंबर कैंपस में भीषण डकैती, लाखों नकद के साथ एल्युमीनियम वायर भी उठा ले गए हथियारबंद बदमाश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details