बगहाः नरकटियागंज-गोरखपुर रेल ट्रैक पर बगहा में 8 फरवरी को मिले घायल युवक कीइलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. घायल युवक की मौत के बाद मामले में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई से नाराज स्थानीय लोगों ने एनएच 727 गोरखपुर बेतिया मुख्य पथ जाम (Villagers Blocked NH After Youth Death In Bagaha) कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर बड़ी संख्या में लोग हाथों में तख्तियां लेकर घनश्याम के लिए इंसाफ की मांग कर रहे थे. एनएच जाम होने की सूचना पर पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया.
ये भी पढ़ें- बिहार बंद: मुजफ्फरपुर में NH 57 पर आगजनी कर किया गया जाम
बगहा से रेफर होने के बाद युवक को इलाज के लिए गोरखपुर भेजा गया था. इसके बाद वहां से इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया था. 16 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक बगहा शहर के गांधीनगर निवासी 22 वर्षीय घनश्याम कुमार के परिजनों ने बताया कि घटना के दिन कुछ लोग उसे बुलाकर ले गये थे. जान मारने की नीयत से हमला कर घायल अवस्था में उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था. जीआरपी ने इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.