बेतिया: जिले में एक युवक की पोल में रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गई. बताया जाता है कि युवक देर रात एक घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था. पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
बेतिया: महिला से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी को बिजली के खम्भे से बांधकर पीटा - bihar latest news
बेतिया में ग्रामीणों ने एक युवक को बिजली के पोल में रस्सी से बांध जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार बीती रात युवक अंधेरे का फायदा उठाकर एक वृद्धा के घर में घुस गया. वृद्ध महिला को रस्सी से बांधकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इतने में वृद्धा ने चीखा, उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पहले गांव में ही एक बिजली के पोल में रस्सी से बांध दिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने कहा कि आरोपी अभी तक गांव में चार से पांच महिलाओं के साथ दुष्कर्म को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सवाल उठता है कि चार-पांच महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के बाद भी आरोपी कैसे पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. आखिर कब तक हमारी बहू-बेटियां असुरक्षित रहेंगी.