पश्चिम चंपारण(बेतिया): नौतन थाना क्षेत्र के गहिरी गांव में न्यायालय के दो वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों और वारंटियों के स्वजनों ने हमला बोल दिया. हमलावरों ने गिरफ्तार दोनों वारंटियों को पुलिस से छुड़ा लिया. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
पढ़े:यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार के मंत्री का 'बेतुका' बयान, कहा- देखते हैं मैदान में किसमें कितना है दम
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
इस संबंध में थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि कोर्ट के वारंट के आधार पर मनोज कुमार गुप्ता और किशोरी प्रसाद को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए गई थी. दोनों वारंटी गिरफ्तार भी किए जा चुके थे. पुलिस टीम दोनों को गाड़ी में बैठाकर निकल ही रही थी कि अचानक 50-60 लोगों ने थाने की गाड़ी को घेर लिया और लाठी-डंडों और ईंट से पुलिस बल पर हमला कर दिए. पुलिस जब तक लोगों को शांत कराती तब तक दोनों वारंटियों को कुछ लोग पुलिस वाहन से उतारकर लेकर भाग गए.
12 लोगों की हुई पहचान
थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वालों की थाने के जमादार रंजन मंडल के आवेदन पर गहिरी के भास्कर प्रसाद, किशोरी प्रसाद, गुड्डू प्रसाद, वीरेन्द्र प्रसाद, विकास प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, रामजी प्रसाद, मनोज कुमार सहित साठ अज्ञात को नामजद किया गया है.