बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पथराव, छह पुलिसकर्मी हुए घायल - पुलिस टीम पर हमला

जिला के रामनगर अंतर्गत मधुबनी गांव में शराब निर्माण की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं जिनका इलाज प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में चल रहा है.

Villagers attacked on police
Villagers attacked on police

By

Published : Jan 24, 2021, 4:12 AM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा):जिला के रामनगर अंतर्गत मधुबनी गांव में शनिवार की दोपहर शराब धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों को चोट लगी. जिनका इलाज प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में चल रहा है. वहीं एक हवलदार को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

पुलिस टीम पर पथराव

ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया पथराव
बड़ी खबर पश्चिम चंपारण जिले से आ रही है. जहां ग्रामीणों ने पुलिस की टीम के ऊपर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में पुलिस की गाड़ी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस टीम को अपना वाहन को छोड़कर भागना पड़ा. इधर सूचना पाकर एसडीपीओ समेत बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. इस हमले में पुलिस की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और छह पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जिसमें से एक हवलदार को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें -पटना: मुंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी
बताया जा रहा है कि शराब निर्माण और उसके बिक्री की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम रामनगर थाना के मधुबनी गांव में छापेमारी करने गई थी. उसी दौरान ग्रामीणों ने विरोध कर दिया और गोवर्धना थाना की पुलिस टीमपर ईंट-पत्थर से हमलाकर दिया. जिसमें हवलदार विजय प्रसाद सिंह समेत छह पुलिस कर्मी घायल हो गए. इस दौरान शराब धंधेबाजों और ग्रामीणों द्वारा पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिसके बाद पुलिस टीम को अपना वाहन को छोड़कर भागना पड़ा. इधर सूचना पाकर एसडीपीओ अर्जुन लाल घटना स्थल पर पहुंचे और मामले को किसी तरह से शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details