बेतिया:बिहार के बेतिया में पुलिस पर हमला (Villagers Attack on Police in Bettiah) हुआ है. उपद्रवियों ने अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पत्थरबाजी भी की. इस दौरान जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, पुलिस ने आत्मरक्षा में लाठीचार्ज किया है. घटना नरकटियागंज के इनरवा की है.
ये भी पढ़ें:बेतिया: शहीद बैद्यनाथ धर्मशाला परिसर में अवैध रूप से बोरिंग कार्य, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पश्चिम चंपारण के सीमावर्ती क्षेत्र के इनरवा बाजार में अतिक्रमण हटाए जाने से नाराज लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी के दौरान जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जाता है कि इनरवा बाजार में जेसीबी के द्वारा चिह्नित जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जा रहा था, लेकिन अतिक्रमणकारियों का कहना था कि हम लोग स्वयं कल इसे हटा लेंगे. जबकि प्रशासन के आला अधिकारी आज ही अतिक्रमण को खाली कराने पर अड़े थे.
इसी दौरान अचानक नाराज अतिक्रमणकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस बल के द्वारा भी लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को भगाया गया. हालांकि जिला से आए पुलिस बल के पास नहीं हेलमेट और आत्म रक्षार्थ उपकरण नहीं होने के कारण पुलिसकर्मियों को चोट आई है. वहीं लाठीचार्ज में ग्रामीणों को भी चोट लगी है.