बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिसाल: जब सरकार ने नहीं की मदद तो ग्रामीणों ने चंदा कर खुद नई जमीन पर बनाया स्कूल - devnarayan prasad

स्कूल की बदहाली देखकर गांव के ही देवनारायण प्रसाद ने अपनी डेढ़ एकड़ जमीन स्कूल के नाम कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने अनुदान और श्रमदान कर के स्कूल को नया जीवन दिया. ताकि बच्चों को पढ़ने में परेशानी नहीं हो सके.

स्कूल

By

Published : Jul 21, 2019, 12:29 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 1:27 PM IST

बेतिया: जिले के बगहा 2 प्रखंड स्थित देवरिया तरुअनवा पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय को नया जीवन मिला है. ये कमाल ग्रामीणों ने खुद ही अपनी मेहनत से कर दिखाया है. सभी ने मिलकर स्कूल को उस ऊंचाई तक पहुंचाया है, जहां से छात्रों को अपना उजव्वल भविष्य बनाने में काफी मदद मिलेगी.

परेशान अभिभावक
दरअसल, इस स्कूल की स्थापना 1959 में हुई थी. यहां दो कमरों में ही पहली से पांचवी वर्ग तक की पढ़ाई चलती है. इससे बच्चों को पढ़ने में दिक्कतें हो रही थी. वहीं, विद्यालय भी जर्जर हालत में पहुंच चुका था. इस डर से बच्चों ने स्कूल आना कम कर दिया. अभिभावक भी अपने बच्चों को इस स्कूल में पढ़ने के लिए भेजना नहीं चाहते थे. कारण स्कूल की मौजूदा हालत है.

जर्जर स्थिति में स्कूल

छात्रा की परेशानी
छात्रा ने बताया कि इस स्कूल की छत से पानी टपकता है. जिससे पढ़ने में परेशानी होती है. वहीं, ज्यादा क्लास भी नहीं है. जब बच्चे ज्यादा हो जाते हैं तो एक क्लास में सभी बच्चों को बिठा दिया जाता है. ऐसे में किसी की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती है.

ग्रामीण ने दान की जमीन
स्कूल की बदहाली देखकर गांव के ही देवनारायण प्रसाद ने अपनी डेढ़ एकड़ जमीन स्कूल के नाम कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने अनुदान और श्रमदान कर के स्कूल को नया जीवन दिया. ताकि बच्चों को पढ़ने में परेशानी नहीं हो सके.

छात्रा

अधिकारियों ने नहीं ली सुध- प्रधानाचार्य
इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश शुक्ला ने कहा कि इस स्कूल की स्थिति बहुत खराब थी. लेकिन, यहां के लोगों ने इस संकट को दूर किया है. यहां सिर्फ दो कमरे हुआ करते थे. इससे बच्चों को पढ़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत कई बार विभाग को भी की गई. लेकिन, किसी ने अब तक सुध ली है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कभी भी यहां आकर स्कूल का जायजा नहीं लिया.

भूमि दानकर्ता ने दी जानकारी
इस पूरे मामले में भूमि दानकर्ता देवनारायण प्रसाद ने कहा कि यहां गरीब बच्चों के पढ़ने लिए सिर्फ एक ही स्कूल है. स्कूल की खराब हालत के कारण बच्चों ने स्कूल जाना लगभग छोड़ दिया था. लेकिन, उनके भविष्य की चिंता के कारण उन्होंने कहा कि इस स्कूल को अच्छे से बनाने के लिए अपनी जमीन दे दी, ताकि बच्चों को पढ़ने में कोई परेशानी नहीं हो. पीढ़ी दर पीढ़ी इस विद्यालय से ज्ञान प्राप्त कर सकें.

पेश है रिपोर्ट

स्कूल में है 150 छात्र
बता दें कि इस विद्यालय में पहली से पांचवी क्लास तक के 150 छात्र हैं. इन छात्रों पर सिर्फ 4 शिक्षक हैं. इसी परेशानी को देखते हुए ग्रामीण ने इस स्कूल को नई दिशा दी है. साथ ही गांव के पढ़े-लिखे लोगों को ही शिक्षक के तौर पर नियुक्त कर दिया है.

Last Updated : Jul 21, 2019, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details