बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: निगरानी के हत्थे चढ़े मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि, नल जल योजना में ले रहे थे रिश्वत

बगहा अनुमंडल अंतर्गत दियारा पार पिपरासी प्रखंड के डुमरी मुराडिह पंचायत के मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि को निगरानी ने रंगे हाथों दबोच लिया.

bagha
bagha

By

Published : Jun 8, 2020, 10:17 PM IST

बगहा: पिपरासी प्रखंड के डुमरी मुराडिह पंचायत के मुखिया नरसिंह बैठा और मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौहान को रिश्वत लेते रंगे हाथों निगरानी ने सोमवार को दबोच लिया. दोनों सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना में वार्ड सदस्य कुसुमी देवी से रिश्वत ले रहे थे. तभी निगरानी ने इन्हे पकड़ लिया.


जानकारी के अनुसार बगहा अनुमंडल अंतर्गत दियारा पार पिपरासी प्रखंड के डुमरी मुराडिह पंचायत के मुखिया नरसिंह बैठा और मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौहान वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य पति नंदलाल पड़ीत से 8 -8 हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे. जिन्हें निगरानी के डीएसपी के नेतृत्व में आई टीम ने रंगे हाथों प्रखंड मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया.

नल-जल योजना में मांगी गई थी घूस की रकम
जानकारी के मुताबिक नल जल योजना में मुखिया पहले भी कुछ कमीशन ले चुके था. बाकी कमीशन वार्ड सदस्य द्वारा मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि को दिया जा रहा था. तभी निगरानी की टीम वहां पहुंच गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

आसपास के पंचायतों में मचा हड़कंप
प्रखंड मुख्यालय में मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि के निगरानी के हत्थे चढ़ने की सूचना आग की तरह फैल गई. सूचना के बाद से प्रखण्ड के कई कर्मी कार्यालय छोड़ कर फरार हो गए. निगरानी की टीम ने डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह और इंस्पेक्टर संजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में यह सफलता हासिल की है. बताया जाता है कि पिपरासी प्रखंड में निगरानी के हत्थे चढ़ने का यह पहला मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details