बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: सड़क हादसे में विकास मित्र की दर्दनाक मौत - सड़क हादसे में विकास मित्र की मौत

सेमरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में विकास मित्र की मौत हो गई. वह चमवलिया पंचायत में विकास मित्र के पद पर कार्यरत थे. मकर संक्रान्ति पर बगहा से अपने घर जीतपुर जा रहे थे. उसी क्रम में हादसे का शिकार हो गए.

बगहा
बगहा

By

Published : Jan 15, 2021, 1:50 AM IST

बगहाः जिले के सेमरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार विकास मित्र की दर्दनाक मौत हो गई, मृतक की पहचान बगहा दो प्रखंड के चमवलिया पंचायत के जीतपुर निवासी लक्ष्मण राम के रूप में हुई है.

घर जाने के क्रम में हुई दुर्घटना
लक्ष्मण राम चमवलिया पंचायत में विकास मित्र के पद पर कार्यरत थे. मकर संक्रान्ति पर बगहा से अपने घर जीतपुर जा रहे थे. इसी क्रम में सेमरा थाना क्षेत्र के महुअर मोड़ के पास दुर्घटना के शिकार हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

परिवार में हैं 7 बेटियां और दो बेटे
बता दें कि लक्ष्मण राम अपने पीछे सात बेटियां और दो बेटे समेत पत्नी को छोड़ गए. बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि विकास मित्र लक्ष्मण राम की बाइक दुर्घटना में मौत होने की सूचना मिली है. सूचना के आधार पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार को मौके पर भेजा गया. कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि विभाग के तरफ से मृतक की पत्नी को 36 माह तक मानदेय देने का प्रावधान है, उसका भुगतान किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः'बिहार में अपराधियों को मिल रहा सत्ता का संरक्षण, CM की राजनीतिक इच्छाशक्ति हुई कमजोर'

मुआवजे की मांग
बीडीओ ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाला मुआवजा मृत विकास मित्र के परिजनों को दिलाया जाएगा. घटना के बाद प्रखंड के विकास मित्रों ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक के आश्रितों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details