बेतिया: बिहार के बेतिया में घूसखोर एएसआई गिरफ्तार (ASI Arrested With Bribe in Bettiah) हुआ है. निगरानी विभाग की विशेष टीम ने बेतिया (नगर) थाना के सहायक अवर निरीक्षक अतिउल्ला नट को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वह अपने सरकारी आवास में एक लाख रुपये घूस लेता पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें: बेतिया में 12 हजार रिश्वत ले रहा था राजस्वकर्मी, विजिलेंस ने रंगे हाथों दो को दबोचा
दअरसल निगरानी विभाग की विशेष टीम को सूचना मिली थी कि बेतिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक अतिउल्ला नट के द्वारा किसी काम के एवज में घूस की मांग की गई है. जिसकी शिकायत निगरानी विभाग से शिकायतकर्ता द्वारा की गई थी. इसके बाद टीम गठित कर उसकी गिरफ्तारी की गई है.