बेतिया: बिहार के बेतिया में चोर की पिटाई का मामला सामने आया है. यहां मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के इनरवा बसंतपुर गांव में एत युवक को पकड़कर लोगों ने जमकर कूट दिया. उसे रातभर बांधकर रखा. सुबह उसका बाल मुंडवाया और मुंह में कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया. आरोप है कि वह एक घर में हथियार चोरी करने घुसा था. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो (Bettiah Viral Video) बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवक को कब्जे लेकर थाने ले आयी.
यह भी पढ़ें:अश्लील डांस के बीच बेकाबू युवक करने लगा फायरिंग..देखें VIDEO
चोरी के हथियार हुए बरामद: घटना देर रात डेढ़ बजे की है. थाने के इनरवा बसंतपुर गांव में मोजाहीदूर रहमान घर में लाइसेंसी बंदूक अपने साथ लेकर सोए हुए थे. तभी घर में किसी के घुसे होने का आभास हुआ. इसके बाद गृहस्वामी बाहर निकलकर चोर-चोर चिल्लाने लगे. चोर उनकी बंदूक लेकर निकल रहा था. लेकिन परिवार के लोग जग गए और उसे (Thief Beating In Bettiah) पकड़ लिया. उसके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और चाकू भी बरामद हुआ. उसके साथ एक अन्य चोर भी था, जो मौके से फरार होने में सफल हो गया.
"किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गंभीरता से मामले की जांच पड़ताल करेगी. जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी"-उपेंद्र वर्मा, एसपी, बेतिया
आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर कूटा:इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई. आक्रोशित लोगों ने धराए युवक की पिटाई की और उसे बांधकर रखा. सुबह उसका बाल मुंडवाकर और मुंह में कालिख पोतकर गांव में घुमाया गया. इसी बीच मामले की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु एसआई रामसेवक सिंह ने चोरी के आरोप में धराए युवक को कब्जे में ले लिया. उसके साथ बरामद कट्टा, गोली और चाकू भी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई. मैनाटांड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गृह स्वामी मोजाहीदूर रहमान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.