बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sawan 2023: बगहा में नंदी महाराज को जल और दूध पिलाने के लिए उमड़ी शिवालयों में भीड़, सावन में भोलेबाबा का चमत्कार मान रहे लोग - नंदी को जल और दूध पिलाने का वीडियो

बगहा के शिवालयों में उस समय भीड़ उमड़ने लगी जब लोगों को मालूम हुआ कि नंदी महाराज जल और दूध पी रहे हैं. बगहा और रामनगर सहित जिला के अन्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात नंदी को जल और दूध पिलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में नंदी महाराज के जल पीने का वीडियो
बगहा में नंदी महाराज के जल पीने का वीडियो

By

Published : Jul 13, 2023, 2:29 PM IST

बगहा में नंदी महाराज के जल पीने का वीडियो

बगहा: रबिहार के बगहा अंतर्गत ग्रामीण और शहरी शिव मंदिरों में बुधवार की रात को भगवान शिव के सवारी नंदी के जल और दूध पीने का मामला प्रकाश में आया है. बगहा के कैलशनागर, नारायणापुर, पक्की बाउली समेत औसानी गांव के शिव मंदिरों में नंदी महाराज को जल और दूध पिलाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्त देर रात तक मंदिरों में जमे रहे और टॉर्च की रोशनी में नंदी गण की सेवा में लगे रहे.

पढ़ें-Sawan 2023: सारण में दूध पी रहा नंदी, चमत्कार मान श्रद्धालु पहुंचे मंदिर

शिवालयों में जुटी लोगों की भीड़: लोगों को जब मालूम हुआ कि नंदी महाराज जल पी रहे हैं, इन शिवालयों में बुधवार की रात नौ बजे से भीड़ लगनी शुरू हो गई. पहले कुछ जगह से वीडियो वायरल हुआ उसके बाद अनुमंडल क्षेत्र के तमाम शिवालयों में हजारों की संख्या में लोग जुटने लगे. चमच से नंदी को दूध और पानी पिलाने लगे. इस घटना का कई जगहों से वीडियो बनाकर लोग सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं.

पहले भी आई ऐसी घटना: फिलहाल इस बात की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन सावन माह में लोगों को यह किसी बड़े चमत्कार से कमतर नहीं लग रहा है. भक्त आस्था के साथ अपने आराध्य के चमत्कार को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे है. वहीं कई लोग इस बात से हैरत में भी है कि आखिर यह कैसे हो रहा है. इससे पहले भी कई बार इस प्रकार की खबरें सामने आ चुकी हैं.

विज्ञान पर भाड़ी पड़ी आस्था: विज्ञान और आस्था हमेशा ही एक अलग विषय होता है. हालांकि जिस प्रकार से लोगों का जमावड़ा मंदिरों में लग रहा है उससे विज्ञान पर इस समय आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है लेकिन लोगों की श्रद्धा और आस्था ही है, जो मंदिरों में नंदी को दूध और जल पिलाने के लिए घंटो इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details