बेतिया:बिहार के बेतिया में प्रेमी जोड़े की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Bettiah Viral Video) हो रहा. शादी का यह वायरल योगापट्टी प्रखंड के पिपरा नौरंगिया पंचायत के लालगढ़ गांव का है. दरअसल, प्रेमी रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव बाइक से पहुंचा था. अनजान युवक को गांव में घूमते देख स्थानीय लोगों ने उसे पूछताछ की. इधर-उधर की बात करने के बाद आखिरकार प्रेमी का सच सामने आ गया और उसे ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.
यह भी पढ़ें:VIDEO: नालंदा में प्रेमिका से मिलने पहुंचा ओडिशा का प्रेमी, लोगों ने करा दी दोनों की शादी
रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी:जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया पंचायत के शिवरही मठिया गांव निवासी रजनीश कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने मंगलवार की देर रात बाइक से योगापट्टी प्रखंड के लालगढ़ गांव पहुंचा था. देर रात को गांव में संदिग्ध युवक को घूमते देख कर ग्रामीणों ने युवक पकड़ कर पूछताछ किया. पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक गांव की एक लड़की से मिलने आया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी को रात भर कमरे में बंद कर कैद रखा.