बगहा में चोरी के आरोप में युवक की पिटाई बगहा:बिहार के बगहा में चोरी के आरोप में एक युवक की बांधकर पिटाई (Video of beating of thief in Bagaha) की गयी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला पिपरासी थाना क्षेत्र के मंझरिया पंचायत के सितुहिया गांव का है. जहां बीती रात एक जनवरी को स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ा. इसके उसके हाथ और पैर रस्सी से बांध दिए और लाठी-डंडे से पिटाई की गयी.
यह भी पढ़ें:पटना के जेपी पथ पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट का वीडियो वायरल
युवक पर चोरी करने का आरोप: जानकारी के मुताबिक कल रात रविवार को राजन सहनी उर्फ शिकारी सहनी नाम के युवक को सितुहिया गांव के लोगों ने पकड़ा. आरोप है कि वह गांव के सुभाष पाल के घर मे घुस गया था. ऐसे में स्थानीय लोगों ने उसके चोर होने की आशंका में हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और लाठी-डंडे से पिटाई करने लगे. इसी दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
"मामले की जानकारी पुलीस को नहीं है. पिटाई और चोरी की शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी. अभी केवल वायरल वीडियो की सूचना मिल रही है. शिकायत होने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी"- राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष, पिपरासी
थाने में नहीं हुई मामले की शिकायत:इस मामले में पिपरासी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इसकी जानकारी पुलीस को नहीं है. पिटाई और चोरी की शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी. अभी केवल वायरल वीडियो की सूचना मिल रही है. जबकि गांव के मुखिया चंद्रिका प्रसाद ने चोरी के आरोप में युवक की पिटाई करने की पुष्टि की है. इस मामले में पीड़ित या आरोपी दोनों पक्षों में से किसी ने मामले की शिकायत थाने में नहीं की है. हालांकि, यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा.