बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में चलाया गया वाहन और मास्क जांच अभियान - बेतिया में वाहन और मास्क जांच अभियान

बेतिया में जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया था, उनके वाहनों को रोका गया. उन्हें मास्क खरीद कर लाने को कहा गया. उसके बाद ही उनके वाहनों को पुलिस ने छोड़ा.

वाहन और मास्क जांच अभियान
वाहन और मास्क जांच अभियान

By

Published : Jun 19, 2020, 7:24 PM IST

बेतिया: जिले के शिकारपुर थाना के गेट पर वाहनों की सघन जांच और मास्क अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों के वाहनों को रोककर उनकी गाड़ियों की जांच की गई. साथ लोगों के बीच मास्क बांटी गई. पुलिस ने लोगों से मास्क लगाकर घूमने की अपील की.

शिकारपुर थाना एसआई प्रणय कुमार ने कहा कि वाहन और मास्क जांच का अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना को देखते हुए वाहन चालकों और यात्रियों से मास्क की भी चेकिंग की जा रही है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट


यातायात के नियमों का पालन जरूरी
शहर के हर चौक-चौराहे पर वाहनों की जांच की जा रही है. ये जांच अभियान अनाधिकृत गाड़ियोंं के लिए चलाई जा रही है. लोग इससे यातायात के नियमों का पालन करें. इससे दुर्घटना होने से बचा जा सकता है और शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details