बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: भीड़ पर नियंत्रण के लिए खेल मैदान शिफ्ट किया गया सब्जी मार्केट, लोगों को हो रही परेशानी - west champaran

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने बगहा के गुदरी बाजार में लगने वाले सब्जी बाजार को अगले आदेश तक के लिए बबुई टोला खेल मैदान में शिफ्ट करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही एनएच किनारे ठेला और खोमचों में सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को भी सड़क किनारे दुकान लगाने पर पाबंदी लगा दी गई है.

crowd control in bagha
crowd control in bagha

By

Published : Apr 22, 2021, 1:31 PM IST

पश्चिम चंपारण(बगहा):कोरोना काल में लोगों की आमदनी पहले ही मार खा रही है. ऐसे में प्रशासन के नए फरमान ने सब्जी दुकानदारों और फुटपाथी दुकानदारों की परेशानी बढ़ा दी है. दरअसल मुख्य सब्जी बाजार को गुदरी बाजार से बबुई टोला शिफ्ट कर दिया गया है. जिसकी वजह से लोग परेशान हैं.

यह भी पढ़ें-फुटपाथी दुकानदारों का दर्द- कोरोना से बच भी गए तो भूख हमें मार डालेगी

मुख्य सब्जी बाजार को किया गया स्थानांतरित
नगर थाना अंतर्गत शहर के गुदरी बाजार में लगने वाले सब्जी बाजार को अगले आदेश तक बबुई टोला खेल मैदान में लगाने का आदेश अनुमंडल प्रशासन ने दिया है. दरअसल शहर के बीचों-बीच यह बाजार सड़क किनारे लगता था. लिहाजा बाजार में काफी भीड़ हो जाती थी और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ने लगती थी. लिहाजा प्रशासन ने इसे खेल मैदान में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया है ताकि सब्जी बाजार में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

खुले मैदान में सब्जी बेचने में हो रही परेशानी

एनएच किनारे ठेला पर भी दुकानें लगाने पर पाबंदी
इतना ही नहीं एनएच 727 किनारे अनुमंडलीय अस्पताल के ठीक सामने और बगल में लगाये जा रहे ठेले वालों को भी निर्देश दिया गया है कि वे वहां दुकानें नहीं लगाएंगे. बता दें कि अनुमंडल अस्पताल के सामने प्रतिदिन दोपहर बाद ठेले और खोमचों में सब्जी और फल की दुकानें लगती हैं. नतीजतन सड़क किनारे काफी भीड़ हो जाती है. यही वजह है कि एसडीएम शेखर आनंद ने मास्क जांच अभियान के दौरान इन सभी ठेले और खोमचों वालों को भी इन जगहों पर दुकान न लगाने की चेतावनी दी है.

लोगों को हो रही परेशानी
बता दें कि सब्जी दुकानों को वर्तमान में जिस खेल मैदान में शिफ्ट किया गया है वह रिहायशी इलाके से 2 किमी दूर है. लिहाजा आम लोगों को अब दुकानें स्थानांतरित होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सब्जी दुकानदार भी प्रशासन के इस फैसले से नाखुश हैं क्योंकि खुले मैदान में बाजार शिफ्ट किये जाने से उनको चिलचिलाती धूप में दुकान लगाना पड़ रहा है. और सब्जियां भी सुख रही हैं. हालांकि प्रशासन ने ठेले पर सब्जी और फल बेचने वालों को इस बात की छूट दी है कि वे डोर टू डोर जाकर सब्जियां बेच सकते हैं ताकि स्थानीय लोगों को परेशानियां न हो.

यह भी पढ़ें-पटना के निजी अस्पतालों में 'NO ENTRY', जिंदगी की जंग लड़ रहे कोविड मरीजों में मायूसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details