बेतिया (वाल्मीकिनगर): मधुबनी प्रखंड के तमकुहा पंचायत के पकडियहवा खेल मैदान में बुधवार को टी-20 क्रिकेट मैच का फाइनल मैच खेला गया. मैच का आयोजन संघर्ष युवा चेतना क्रिकेट क्लब द्वारा स्व सीताराम कुशवाहा और हरेंद्र यादव राजन आर्य की स्मृति में किया गया था.
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह थे. उन्होंने मधुबनी प्रखंड के पूर्व प्रमुख अजय कुमार चौबे के साथ संयुक्त रूप से मैच का उद्घाटन किया.
विधायक धीरेंद्र ने कहा "क्रिकेट आपसी भाईचारे का खेल है. हमारे विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी इतना सुंदर क्रिकेट खेल रहे हैं. यह क्षेत्र के लिए उपलब्धि है. ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी राज्य और देश स्तर के टूर्नामेंट में भाग लें."
पूर्व प्रमुख अजय चौबे ने कहा "हमारे क्षेत्र के बच्चे बेहतर क्रिकेट खेलें और क्षेत्र का नाम रोशन करें. यह क्षेत्र के लिए उपलब्धि की बात होगी. क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष विजय शंकर यादव ने बताया कि गम्हरिया टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था. पहले बैटिंग के लिए उतरी दोनहा टीम ने 16 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 90 रन बनाए. गम्हरिया टीम में 2 विकेट खोकर 13 ओवर में जीत हासिल कर ली. मैन ऑफ सीरीज गम्भीरिया टीम के अयूब अंसारी को चुना गया.
यह भी पढ़ें-पटना में T20 महिला प्रीमियर लीग का आयोजन, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी हो सकती हैं शामिल