बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेस नोट जारी कर दिया गया है. पश्चिम चंपारण बेतिया जिला निर्वाची अधिकारी कुंदन कुमार ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 7 नवंबर को तृतीय चरण में वाल्मीकिनगर लोकसभा पर मतदान कराया जाएगा.
बेतिया: वाल्मीकिनगर लोकसभा उप चुनाव का एलान, 7 नवंबर को होगा मतदान - बेतिया न्यूज
बेतिया जिला निर्वाची अधिकारी कुंदन कुमार की ओर से जिले के वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव का एलान कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 7 नवंबर को इसका मतदान कराया जाएगा.
वाल्मीकिनगर लोकसभा पर मतदान
बता दें कि वाल्मीकिनगर लोकसभा में 17 लाख 22 हजार 102 मतदाता मतदान करेंगे. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 17088 है. वहीं, पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 20 हजार 219 है. वाल्मीकिनगर लोकसभा में कुल 2478 मतदान केंद्र बनाए गए है. बेतिया एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 80 लोगों पर सीसीए भी लगाया जाएगा.
सांसद के निधन के कारण यह सीट खाली
बताया जा रहा है कि वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के निधन के कारण यह सीट खाली हुआ है. फरवरी 2020 में बैद्यनाथ प्रसाद महतो का बीमारी के कारण निधन हो गया था. जिसके बाद से यह सीट खाली पड़ी है. वाल्मीकि नगर सीट पर जेडीयू उम्मीदवार बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने 3,54,616 वोटों से जीत दर्ज की थी. महतो को कुल 6,02,660 वोट हासिल हुए थे.