बेतिया:बिहार के नरकटियागंज स्टेशन पर (firing at narkatiaganj station) गोलीबारी की घटना से अफरा-तफरी मच गई. पैसे के लेनदेन में यूटीएस टिकट वेंडर को गोलीमार कर जख्मी कर दिया है. घायल वेंडर 40 वर्षीय सुनील कुमार आर्य को आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सरकारी मेडिकल अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें : Murder In Bettiah : बेतिया में प्रेमी का अपहरण कर टुकड़ों में काटा.. फिर बोरा में बंद कर फेंक दिया
गोली मारने वाला रेलकर्मी : गोली मारने वाले रेलवे कर्मी ब्लॉक रोड निवासी सुजीत कुमार मिश्र उर्फ पिंटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से रेल पुलिस ने हथियार बरामद किया है. पुलिस उसे पूछताछ कर रही है.आरोपित रेलकर्मी सुजीत कुमार मिश्र अनुबंध पर स्टेशन के इंक्वायरी में उद्घोषक का काम करता है