बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: नेपाल में लगने वाले उर्स मेला का हुआ शुभारंभ, श्रद्धालुओं का लगने लगा है जमावड़ा - Urs Fair

नेपाल के महलवारी स्थित मदार चौक के पास आयोजित उर्स मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी तादाद वाल्मीकिनगर इंडो-नेपाल सीमा पर देखने को मिल रहा है. इस मेले को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर आने जाने वाले लोगों की कड़ी जांच की जा रही है.

उर्स मेला
उर्स मेला

By

Published : Feb 13, 2020, 2:07 PM IST

बगहा:नेपाल के महलवारी स्थित मदार चौक में लगने वाले उर्स मेला की शुरुआत हो गई है. उर्स मेला जाने वाले भक्तों का वाल्मीकिनगर इंडो-नेपाल सीमा पर जमावड़ा लगा है. एक सप्ताह तक चलने वाले इस मेले में मदार बाबा की दरगाह पर यूपी, बिहार और नेपाल से लोग मन्नतें मांगने जा रहे हैं.

मदार मेले का आगाज
बता दें कि उर्स मेला में यूपी, बिहार और नेपाल से जाने वाले लोगों की भारी भीड़ वाल्मीकिनगर इंडो-नेपाल सीमा के पास देखने को मिल रही है. यह मेला मुख्य रूप से मन्नतें और मुराद पूरी होने को लेकर आस्था का केंद्र बना हुआ है.

उर्स मेला जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़

महाशिवरात्रि को होगा मेले का समापन
नेपाल के महलवारी पहाड़ पर स्थित मदार शाह बाबा दरगाह के बारे में कहा जाता है कि अफगानिस्तान से पहाड़ के रास्ते मदार शाह बाबा नेपाल पर पहुंचे थे. तभी से यहां हरेक साल उर्स का मेला लगता है. जहां भारी संख्या में भक्त मन्नतें मांगने और मुराद पूरी होने के बाद बाबा की पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं. इस मेले का समापन महाशिवरात्रि को होता है.

पेश है रिपोर्ट

इंडो-नेपाल सीमा पर कड़ी जांच
मेले से वापस आ रहे श्रद्धालुओं ने कहा किसात से आठ पहाड़ियों को पार कर मदार मेले में पहुंचा जा सकता है. खासकर यहां नेपाल-यूपी और बिहार के दूरदराज के इलाकों से लोग यहां पहुंच रहे हैं. इस मेले को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर आने जाने वाले लोगों की कड़ी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details