पश्चिम चंपारण (बगहा):बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के अनुमंडलीय अस्पताल बगहा (Subdivision Hospital Bagaha) में मरीज की मौत के बाद हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा (Commotion In Hospital) कर तोड़फोड़ किया. साथ आक्रोशित लोगों ने अस्पताल उपाधीक्षक पर ईंट से हमला भी किया. उपाधीक्षक ने सीसीटीवी फुटेज देखकर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें -'डॉक्टर मैं हूं या तुम, भागो यहां से सोने दो मुझे', GMCH में बच्चे की मौत के बाद बवाल
दरअसल, स्थानीय रतनमाला निवासी मो. ईशु के 36 वर्षीय पुत्र को मिर्गी का दौरा आया जिसके बाद परिजनों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल उपाधीक्षक का कहना है कि मुकम्मल इलाज के बाद मरीज को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मरीज के परिजन के साथ आए अज्ञात दर्जनों लोगों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और तोड़फोड़ किया.