बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मरीज की मौत के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में बवाल, CCTV फुटेज के आधार पर FIR दर्ज करने के निर्देश - अनुमंडल अस्पताल बगहा में डॉक्टर पर हमला

जिले के अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में एक मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुआ. इस दौरान अस्पताल में आक्रोशित लोगों ने उपाधीक्षक पर हमला भी किया. पढ़ें पूरी खबर..

Sabotage in Subdivision hospital Bagaha on death of patient
Sabotage in Subdivision hospital Bagaha on death of patient

By

Published : Sep 11, 2021, 9:31 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा):बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के अनुमंडलीय अस्पताल बगहा (Subdivision Hospital Bagaha) में मरीज की मौत के बाद हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा (Commotion In Hospital) कर तोड़फोड़ किया. साथ आक्रोशित लोगों ने अस्पताल उपाधीक्षक पर ईंट से हमला भी किया. उपाधीक्षक ने सीसीटीवी फुटेज देखकर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें -'डॉक्टर मैं हूं या तुम, भागो यहां से सोने दो मुझे', GMCH में बच्चे की मौत के बाद बवाल

दरअसल, स्थानीय रतनमाला निवासी मो. ईशु के 36 वर्षीय पुत्र को मिर्गी का दौरा आया जिसके बाद परिजनों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल उपाधीक्षक का कहना है कि मुकम्मल इलाज के बाद मरीज को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मरीज के परिजन के साथ आए अज्ञात दर्जनों लोगों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और तोड़फोड़ किया.

देखें वीडियो

उपाधीक्षक डॉ. एसपी अग्रवाल ने बताया कि ईंट से हमला भी किया. लेकिन संयोगवश बच गए और टेबल पर रखा शीशा चकनाचूर हो गया. अस्पताल में हंगामा के बीच तोड़फोड़ का घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है. इसको लेकर अस्पताल उपाधीक्षक ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.

वहीं, दूसरी तरफ परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में बेहतर चिकित्सा नहीं की गई. लिहाजा मो. असलम की मौत इलाज के दौरान ही हो गई थी. बता दें कि इस घटना के ठीक बाद सिविल सर्जन अचानक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए और हालात देखकर उन्होंने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. अब पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है.

यह भी पढ़ें -बिहटा रेफरल अस्पताल में वायरल फीवर का इलाज शुरू, CS के निर्देश पर शिशु वार्ड तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details