ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'डॉक्टर मैं हूं या तुम, भागो यहां से सोने दो मुझे', GMCH में बच्चे की मौत के बाद बवाल - जीएमसीएच में हंगामा

बेतिया जीएमसीएच (GMCH) में एक बच्चे की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है.

हंगामा
हंगामा
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 12:26 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया (Bettiah) जिले में स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Government Medical College Hospital) में बच्चे की मौत के बाद हंगामा शुरू हो गया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामाकिया. इसके साथ ही डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें:धनरूआ अस्पताल में वैक्सीन लगवाने को लेकर उमड़ी भीड़, पहले हम...पहले हम... के चक्कर में हुई तोड़फोड़

मृत बच्चे की पहचान नया टोला निवासी मनोज चौधरी के पुत्र सिन्नू कुमार (6 वर्षीय) के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि सिन्नू को डायरिया की शिकायत हो गई थी. दो बजे रात में जीएमसीएच के चाइल्ड वार्ड में भर्ती कराया गया. इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों ने दवा और पानी चढ़ाने का आदेश दिया. जिसके बाद बच्चे को स्लाइन लगाया गया.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती हुई, डॉक्टरों ने कर दिया बच्चेदानी का ऑपरेशन, मौत के बाद हंगामा

रात में बच्चे की तबीयत खराब होने पर परिजन डॉक्टर के पास गए. उस समय डॉक्टर सोए हुए थे. डॉक्टर ने परिजन से वार्ड में चलने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि ज्यादा तंग करोगे, तो बच्चे को रेफर कर देंगे. इस डर से परिजन वापस वार्ड में चले गए. परिजनों ने दोबारा ऐसा प्रयास किया. जिसके बाद भी डॉक्टर बच्चे को देखने नहीं आए.

उधर, बच्चे की तबीयत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों की लापरवाही सूचना पाकर मोहल्ले के लोग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंच गए. जहां जमकर हंगामा शुरू हो गया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई. प्रशासन ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. वहीं, परिजन बच्चे का शव लेकर घर चले गए.

मामला इलाज को लेकर है. डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई. रात के दो बजे बच्चे को भर्ती कराया गया था. लेकिन जब बच्चे की स्थिति में सुधार नहीं हो रही थी, तो बच्चे के पिता ने डॉक्टर को जगाने का प्रयास किया. लेकिन डॉक्टर का कहना था कि डॉक्टर मैं हूं या तुम, भागो यहां से सोने दो मुझे. मुझे सोने में डिस्टर्ब कर रहे हो.-धनंजय तिवारी, पूर्व वार्ड पार्षद


'सिन्नू कुमार को डायरिया की शिकायत पर देर रात जीएमसीएच लाया गया था. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई है. इस मामले की जांच कराई जाएगी. अगर इलाज में लापरवाही की बात उजागर होती है, तो दोषी डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.'-प्रमोद तिवारी, अस्पताल अधीक्षक

बता दें कि बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में यह कोई नया केस नहीं है. आए दिन यहां मरीजों की मौत होती रहती है. छोटे-मोटे बीमारी में भी डॉक्टर मरीज को रेफर कर देते हैं. ऐसे में यहां के डॉक्टरों की लापरवाही लगातार सामने आती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details