बगहा: बिहार सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लाख दावे कर ले, लेकिन अब तक बगहा रेफरल अस्पताल ( Bagaha Referral Hospital ) में एक भी सरकारी डोम ( प्रयोगशाला सहायक ) की बहाली नहीं हो पाई है, लिहाजा निजी डोम से पोस्टमार्टम कराया जाता है. ऐसे में वे मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं और बगहा अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम ( Post Mortem ) कराने आए परिजनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी 24 घंटे तो कभी 36 घंटे तक पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों को इंतजार करना पड़ता है.
इधर, गुरुवार को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में समय पर शवों का पोस्टमार्टम नहीं होने से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. दरअसल, सरकारी डोम नहीं होने के कारण आये दिन पोस्टमार्टम की बात को लेकर हंगामा होता रहता है. बुधवार की शाम से दो शव अस्पताल में पड़े हैं लेकिन अब तक उनका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है, क्योंकि मूड बनाने की बात कह डोम मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-बगहा में दहेज के लिए दो बच्चों की मां की हत्या, पति गिरफ्तार, सास-ननद फरार
जानकारी के अनुसार, बुधवार को शाम में अनुमंडलीय अस्पताल में दो शव आया. एक महिला का जो कि दहेज हत्या का मामला है और दूसरा सड़क हादसे में एक बच्चे का. दोनों के परिजन बुधवार के शाम से ही पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं.